Tuesday, June 16, 2015

खादी डेनिम प्रमोचन (लांच)

खादी डेनिम प्रमोचन (लांच)
युदस न.दि. केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्यम मंत्री द्वारा खादी डेनिम का प्रमोचन, खादीग्राम ग्रामोद्योग भवन को मिला, पीएमईजीपी पूर्वोत्तर प्रदर्शनी आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र 
इस अवसर पर विशेष आकर्षण मणिपुर का एक नृत्य कार्यक्रम अद्भुत रहा। 
केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्ययम मंत्री कलराज मिश्र ने आज एक विशेष प्रदर्शनी और बिक्री के माध्‍यम से खादी बाजार को व्यवसाय के अनुरूप बनाने तथा युवाओं को आकर्षित करने के लिए खादी डेनिम प्रारूपित प्रमोचन किया। इस अवसर पर सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्यम राज्‍य मंत्री श्री गिरिराज सिंह तथा एमएसएमई मंत्रालय के सचिव श्री माधव लाल भी उपस्थित रहे। डेनिम जींस, जैकेट, स्‍कर्ट तथा बैग एनआईएफटी स्‍नातकों द्वारा प्रारूपित किये गये हैं। अन्‍य व्यावसायिक प्रारूपित भी प्रदर्शनी में बिक्री के लिए उपलब्‍ध रहे।
पीएमईजीपी बिक्री का उद्घाटन किया गया, जो पूरे देश में पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत सूक्ष्‍म उद्यमियों द्वारा तैयार किये गये उत्‍पाद दिखायेगा। पहले चरण में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सूक्ष्‍म उद्यमी खादी संस्‍थानों के साथ अपने उत्‍पाद पीएमईजीपी विन्‍डो पर दिखाये। प्रदर्शनी में बेंत, बम्‍बू, मूंगा सिल तथा अंडीसिल्‍क जैसे पूर्वोत्तर के उत्‍पाद तथा दस्‍तकारी के समान उपलब्‍ध रहे।
खादी ग्राम उद्योग भवन, केवीआईसी, नई दिल्‍ली को आईएसओ 2001:2008 प्रमाण पत्र समारोह में अधिकृत एजेंसी टीयूवी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया। इस प्रकार खादीग्राम उद्योग भवन अब आईएसओ प्रमाणित संस्‍थान हो गया।
मोदी का एजेंडा है विकास अर्थात न्यूनतम मंत्रिमंडल से अधिकतम परिणाम का संकल्प। 
बने मीडिया विकल्प; पत्रकारिता में आधुनिक विचार, लघु आकार -सम्पूर्ण समाचार -युद। 

No comments:

Post a Comment

कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे |
ब्लॉग लेखन के इच्छुक, टिप्पणी में स्पष्ट कहें तथा ई मेल बतायें। धन्यवाद -तिलक संपादक, 9911111611, 7531949051.