मोदी मंत्रिमण्डल -प्रमं सहित 24, व 10 स्व प्रभार, 12 राज्य मंत्रियों ने कार्यभार संभाला
1 राधा मोहन सिंह ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री का कार्यभार संभाला
पूर्वी चंपारण क्षेत्र से पांचवी बार सांसद, व अनेक संसदीय समितियों के सदस्य रहे, श्री राधा मोहन सिंह ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने मंत्रालय के 3 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने श्री सिंह को मानसून के समय कम वर्षा होने की स्थिति से निपटने की तैयारियों, कृषि बीमा, छोटे तथा मझौले किसानों की समस्याओं, पशुपालन, कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी।
Photograph of the Minister taking charge is available at pib.nic.in
डॉ संजीव कुमार बालयान ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला
डॉ संजीव कुमार बालयान ने आज कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री का कार्यभर संभाला। वेट्रनेरी डॉक्टर 41 वर्षीय श्री बालयान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्र से प्रथम बार सांसद बने हैं।
The photograph of the Minister taking charge is available at pib.nic.in/28.5.14
2. श्री अनंत कुमार ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री का पदभार संभाला
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कबीना मंत्री रह चुके, (भाजपा) के बेंगलूरु दक्षिण से सांसद 55 वर्षीय श्री अनंत कुमार ने नई दिल्ली में रसायन एंव उर्वरक मंत्री पदभार संभालने के बाद कहा है कि देश को उर्वरक आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर बनाने संबंधी नीतियां बनायी जाएंगी।
श्री कुमार ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य किसानों को कृषि क्षेत्र, ग्राम एवं देश की अर्थव्यवस्था के केन्द्र में रखने का है। उनके मंत्रालय की पहली प्राथमिकता आगामी खरीफ सत्र में सभी किसानों के लिए पर्याप्त और समय पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है तथा सरकार ने बंद पड़े सभी यूरिया संयंत्रों को फिर से चालू करने की योजना भी बनायी।
उन्होंने कहा कि लगभग 400 औषधियों की लागत में 25% से अधिक की कमी करने का, उनके मंत्रालय का प्रयास रहेगा और यह भी कि जेनरिक एवं आवश्यक दवाएं गरीबों को सरलता से उपलब्ध रहें। श्री कुमार ने कहा कि असम, ओडिशा और तमिलनाडु में पेट्रोकैमिकल के क्षेत्र में प्रमुख केन्द्र बनाये जाने के प्रयासों में दृढ़ता लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि लगभग 400 औषधियों की लागत में 25% से अधिक की कमी करने का, उनके मंत्रालय का प्रयास रहेगा और यह भी कि जेनरिक एवं आवश्यक दवाएं गरीबों को सरलता से उपलब्ध रहें। श्री कुमार ने कहा कि असम, ओडिशा और तमिलनाडु में पेट्रोकैमिकल के क्षेत्र में प्रमुख केन्द्र बनाये जाने के प्रयासों में दृढ़ता लाई जाएगी।
श्री निहाल चंद ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री का पदभार संभाला
राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र से चौथी बार सांसद 43 वर्षीय भाजपा नेता श्री निहाल चंद ने आज शाम नई दिल्ली में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि मंत्रालय की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए वह अपने वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी श्री अनंत कुमार के साथ हैं और मंत्रालय से जुडे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।
3. अनंत गीते ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री का पदभार संभाला
मुंबई में 2 जून, 1951 को जन्मे कृषि विज्ञानी और सामाजिक कार्यकर्ता क्रमश छठी बार सांसद बने श्री अनंत गंगाराम गीते ने आज यहां भारी उद्येग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री का पदभार संभाल लिया। जहाँ पर मंत्रालय में सचिव श्री सुतानु बेहुरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद श्री गीते ने संवाददाताओं से कहा कि उनके मंत्रालय की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास भारतीय उद्योग विशेष कर सार्वजनिक उद्यमों को अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में अधिक प्रतिस्पर्द्धी बनाना होगा।
श्री राधाकृष्णन ने भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला
श्री राधाकृष्णन ने आज भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया। मंत्री महोदय के उद्योग भवन पहुंचने पर मंत्रालय के सचिव श्री सुतानु बेहुरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
01 मार्च, 1952 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में जम्में श्री राधाकृष्णन ने बीए, बीएल किया है और पेशे से वह एक अधिवक्ता हैं। श्री राधाकृष्णन 1999 में पहली बार 13वीं लोकसभा के लिए चुने गये थे और उन्होंने केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।
4. कलराज मिश्र ने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री का कार्यभार संभाला
वर्ष 1941 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्मे, भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य प्रमुख मार्च, 1997 से अगस्त 2000 तक राज्य सरकार में चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग में कबीना मंत्री रह चुके, देवरिया संसदीय क्षेत्र से सांसद, श्री कलराज मिश्र ने आज केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री का कार्यभार संभाला। मीडिया के साथ बातचीत करते श्री मिश्र ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय, युवाओं के लिए नौकरी सृजन करने और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए अवसर बनाने में, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को स्वाबलंबी बनाना है। मानव संसाधन का अधिकतम प्रयोग, साथ ही इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाना, समय की आवश्यकता है और उनका मंत्रालय इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत है।
5. संसदीय मामलों के कबीना मंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार शहरी विकास और HUPA के कबीना मंत्री।जनवरी 2003 में 2003 से फ़रवरी 2004, और फिर जुलाई 2004 से दूसरे कार्यकाल के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में 30 सितंबर 2000 और 30 जून, 2002 के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय रहे, दक्षिणी भारत से पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक, श्री एम. वेंकैया नायडू आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक सुदूर गांव चवतापलेम से 65 वर्षीय नेता, पड़ोसी राज्य कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य व एक अनुभवी सांसद है। विदेश और वित्त सहित विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य, आपदा प्रबंधन संबंधी संसदीय मंच के उपाध्यक्ष तथा विभिन्न पदों पर आसीन रहे। वेंकैया नायडू केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में 2 मंत्रालयों के प्रमुख है।
वेंकैया नायडू ने शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री का कार्यभार संभाला शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश में 100 नए आकर्षक और सुरक्षित शहर बनाना, उनके मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। श्री नायडू ने आज प्रात: शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री का कार्यभार संभाला। श्री नायडू ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन(जेएनएनयूआरएम) के स्थान पर शीघ्र ही एक नए मिशन का शुभारम्भ किया जायेगा ।
श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वर्ष 2020 तक सभी को आवास उपलब्ध कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसके लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के साथ 'कॉर्पोरेट' सामाजिक दायित्व को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। श्री नायडू ने कहा कि कॉर्पोरेट, वित्तीय संस्थाओं और बैंक आदि को अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सरल शर्तों पर ऋण देना चाहिए। यह उनके कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के एक भाग के रूप में किया जाना चाहिए। श्री नायडू ने सभी धार्मिक शहरों को उपयोगी बनाने के लिए, उनकी सफाई पर बल दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2050 तक भारतीय जनसंख्या का आधा भाग शहरी क्षेत्रों में रह रहा होगा, जिसके लिए शहरी क्षेत्रों का विकास और गुणवत्ता वाले सार्वजनिक परिवहन की तुरंत आवश्यकता है। मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक शहरों में विस्तार किया जाएगा और जहां इसका कार्य चल रहा है वहां इसे तेजी से पूरा किया जाएगा।
श्री वेंकैया नायडू ने शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय के कामकाज और अन्य मुद्दों की जानकारी भी ली।
दो मंत्रालयों के प्रमुख श्री एम. वेंकैया नायडू ने 2 के साथ संभाला, संसदीय मामलों के मंत्रालय का कार्यभार
श्री एम. वेंकैया नायडू ने, आज संसद भवन नई दिल्ली में संसदीय मामलों के कबीना मंत्री के रूप में अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया। संसदीय मामलों के दो राज्य मंत्रियों, श्री संतोष कुमार गंगवार व प्रकाश जावडेकर ने मंत्रालय के सचिव (संसदीय कार्य) अफजल अमानुल्लाह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका मंत्रालय के अपने कार्यालय में स्वागत किया। इससे पूर्व प्रात: एम. वेंकैया नायडू ने संसद भवन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनके जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की।
संसदीय मंत्री के अतिरिक्त शहरी विकास और HUPA के कबीना मंत्री ने कार्यभार संभालने पर मीडिया कर्मियों से कहा, कि अपने दो राज्य मंत्रियों के सहयोग से, 3 डी का फार्मूला अपनाते हुए, संसद के कार्य को निर्बाध व सुचारू ढंग से चलाना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय हित के सभी मुद्दों पर बहस, चर्चा और तब निर्णय। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक महत्व के किसी भी मुद्दे पर बहस करने के लिए प्रतिबद्ध है और जहाँ तक बहस और चर्चा का प्रश्न है, तो विपक्ष को समायोजित करने में हम अतिरिक्त मील जाने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने सूचित किया कि अब नई लोकसभा में 31 से अधिक, सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के कारण अस्थाई अध्यक्ष के रूप में निवर्तमान संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को अनुशंसा की है।
6. डी. वी. सदानंद गौड़ा ने रेल मंत्री का कार्यभार संभाला
वर्ष 2010-12 के मध्य कर्नाटक के 20वें मुख्यमंत्री रहे, बैंगलोर उत्तरी संसदीय क्षेत्र से सांसद, नए रेल मंत्री डॉ. डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि संरक्षा और सुरक्षा रेलवे संचालन की प्रमुख प्राथमिकता बनी रहेगी।
श्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार से भेंट की और 26 मई, 2014 को गोरखपुर के निकट चुरेब स्टेशन में हुई रेल दुर्घटना के संदर्भ में राहत और बचाव कार्यों पर विचार-विमर्श किया। रेल मंत्री ने रेल प्रशासन को घायलों को उत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शाम को श्री गौड़ा ने सुरक्षा से जुड़े पक्षों पर विचार-विमर्श करने के लिए रेलवे बोर्ड की विशेष बैठक भी बुलाई।
मनोज सिन्हा ने रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाला
श्री मनोज सिंहा वाराणसी में प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू ) से सिविल अभियांत्रिकी में तकनीकी सनातकोत्तर 'एम टेक', 1982 में विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष, 1989-96 के मध्य वह राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे। विशेषकर पिछड़े गांवों में कार्य करते रहे, कृषिविज्ञानी और सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर क्षेत्र से 3 बार सांसद, श्री मनोज सिन्हा ने रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया है।
7. डॉ. जीतेंद्र सिंह ने विज्ञान और टेकनोलॉजी तथा भू-विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला
डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने आज विज्ञान और टेकनोलॉजी तथा भू-विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभालने पर कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं के समावेशी विकास के लिए नीति बनायी जाएगी। अनुसंधान भवन में बायो टेक्नोलॉजी तथा विज्ञान और टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव डॉ. के. विजय राघवन और भू-विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. शैलेश नायक ने यहाँ डॉ सिंह का स्वागत किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार वैज्ञानिक सोच के साथ काम करेगी और विभिन्न दिशाओं में अनुसंधान और विकास के काम में वृद्धि को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास और अधिकारिता के लिए विज्ञान और टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को 2020 तक विज्ञान के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक संस्थानों को विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में हुए अनुसंधान और खोज संबंधी सूचनाओं को फैलाने के लिए और सक्रिय बनाया जाएगा। 8. श्री सुदर्शन भगत ने सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री का पदभार ग्रहण किया
श्री सुदर्शन भगत ने आज सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री का पदभार संभालने के बाद संवाद दाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता मूलभूत स्तर पर मंत्रालय की योजनाओं को लागू करने की होगी। इस दिशा में पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बाद में मंत्रालय में सचिव श्री सुधीर भार्गव और विशेष रूप से सक्षम विभाग की सचिव श्रीमती स्तुति कक्कड ने मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं और नीतिगत कार्यप्रणाली के बारे में मंत्री महोदय को जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 9. उमा भारती ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार की केंद्रीय मंत्री का पदभार संभालासुश्री उमा भारती ने नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में आज जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार की केंद्रीय मंत्री का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार गंगा नदी के पुनरुद्धार तथा देश की अन्य महत्वपूर्ण नदियों को स्वच्छ करने के लिए नीतिगत पहल तैयार करेगी।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि गंगा अपने धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है और अनेक नागरिक इसके तट पर फले-फूले हैं। उन्होंने कहा कि ”अविरल गंगा निर्मल गंगा” के लक्ष्य के साथ इसे, अतीत की तरह पुण्यदायिनी बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इससे पहले जल संसाधन सचिव श्री आलोक रावत ने मंत्रालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुश्री उमा भारती का स्वागत किया।
इससे पहले जल संसाधन सचिव श्री आलोक रावत ने मंत्रालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुश्री उमा भारती का स्वागत किया।
संतोष गंगवार ने जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार राज्य मंत्री का पदभार संभाला
श्री संतोष गंगवार ने आज यहां श्रम शक्ति भवन में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार राज्य मंत्री का पदभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा नदी के पुनरूद्धार कार्यक्रमों तथा देश की अन्य महत्वपूर्ण नदियों की स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अंश है।
इससे पहले जल संसाधन सचिव श्री आलोक रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इससे पहले जल संसाधन सचिव श्री आलोक रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
10. मेनका गांधी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला
श्रीमती मेनका गांधी ने आज यहां शास्त्री भवन में महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला। इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने कहा कि उनका मंत्रालय सोशल साइट फेसबुक पर शिकायतों के निपटारे के लिए एक संवादमूलक 'पेज' बनाएगा, जहां कोई भी व्यक्ति महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों जैसे गोद लेना, यौन उत्पीड़न एवं अत्याचार के संबंध में शिकायतें भेज सकता है। इस पेज के माध्यम उनका मंत्रालय शिकायत भेजने वालों के साथ सीधे संवाद करेगा अथवा मंत्रालय से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देगा।
श्रीमती गांधी ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय संवादमूलक ई-मेल आधारित हेल्पलाइन की स्थापना भी करेगा। इस बीच श्रीमती गांधी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा मीडिया के साथ भी बातचीत की।
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प -युगदर्पण मीडिया समूह YDMS- तिलक संपादक
No comments:
Post a Comment
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे |
ब्लॉग लेखन के इच्छुक, टिप्पणी में स्पष्ट कहें तथा ई मेल बतायें। धन्यवाद -तिलक संपादक, 9911111611, 7531949051.